1. 1
  2. 2
  3. 3

Welcome to Gulmohar Inter College

सन 2004 में कुछ खास लोगों ने साथ मिलकर एक संस्थान बनाने पर विचार किया।

गुलमोहर इंटर कॉलेज की स्थापना सन 2005 में की गई। संस्थान शहर के अलावा आस-पास के जिलों, ग्रामीण छात्र-छात्राओं के लिए उत्तम शिक्षा प्रदान कर रहा है। अपनी छोटी सी अवधी में हीं संस्थान ने एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है।

सचिव


"गुलमोहर संस्था की स्थापना सन 2004 में समाज में शिक्षा की जरूरत को पूरा करने के लिए किया गया।सभी वर्गों को ध्यान में रखकर गुलमोहर इंटर कॉलेज , गुलमोहर पब्लिक स्कूल, AISECT - इग्नू अध्ययन केंद्र एवं आईoपीoएसo की स्थापना की गई। हम लोगों का प्रयास रहा है की हमारे संस्थान में ज्यादा से ज्यादा सुविधाओं को पहुंचाया जाए ताकि, झारखंड की आम जनता को पहुंचाया जा सके।"

और पडे >>